देवघर-सारवां मुख्य पथ पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा घायल
सारवां : थाना क्षेत्र के देवघर सारवां मुख्य पथ के दुलमाबांध मोड के पास देर रात को आसपास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सहित चालक व सवार खेत में जा गिरा. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक सारवां थाना के बलिडीह गांव अपने कुटुंब के यहां निमंत्रण खाने गया […]
सारवां : थाना क्षेत्र के देवघर सारवां मुख्य पथ के दुलमाबांध मोड के पास देर रात को आसपास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सहित चालक व सवार खेत में जा गिरा. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक सारवां थाना के बलिडीह गांव अपने कुटुंब के यहां निमंत्रण खाने गया था जो किसी कार्यवश देवघर गया था अौर देवघर से लौटने के क्रम में देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गये. इस घटना में एक ने अपनी जान गंवा दी. जबकि गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
थाना प्रभारी पिंकू यादव द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान कराहते हुए युवक को देखा. तब उन दोनों को खेत से उठाकर पुलिस जीप से ही इलाज के लिये सारवां सीएचसी पहुंचाया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डा सुनील कुमार सिंह ने प्राथमिक जांच के बाद एक युवक की मौत की पुष्टि कर दी. जबकि दूसरे को गंभीर चोट देख प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया. देवघर में एक निजी क्लीनिक में उसका इलाज चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि इनमें से मृतक की पहचान मोहनपुर थाना के बांक गांव निवासी रोहित कुमार यादव के रूप में हुई है. जबकि जख्मी की पहचान करौं थाना के धनियाडीह गांव के बबलू यादव के रूप में हुई है. सीएचसी प्रभारी ने आशंका जाहिर की है कि बाइक सवार दोनों युवक चलने से पहले काफी मात्रा में अल्कोहल का प्रयोग किया होगा. मोहनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मृतक के पिता जीवन यादव ने बताया कि रोहित मंगलवार को अपने साढ़ू के घर से निमंत्रण खाकर रात को ही घर आ रहे थे. तभी रास्ते में ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.