नामांकन में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय देवघर में सभी वार्डन व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों की बैठक हुई.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि नामांकन समिति से सूची प्राप्त कर अनुमोदन के लिए डीसी को भेजा जायेगा. विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त होने वाले सूची की समीक्षा 10 अप्रैल को डीसी द्वारा किया जायेगा. दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्ग कक्ष का आयोजन आरंभ किया जायेगा. इस मौके पर डीजीसी एके मंडल सहित विभिन्न प्रखंडों के वार्डन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि मौजूद थे.