पंचायतीराज में मुखिया सरकार होते हैं उन्हें पंचायत में कोई भी कार्य की मॉनिटरिंग करने का अधिकार है. इस प्रकार मुखिया को जान मारने की धमकी देना अपराध है. बैठक में प्रस्ताव लिया गया ठेकेदार दयानंद द्वारा सरकार की राशि का दुरूपयोग कर अंग रक्षक रखा गया है, इसलिए डीसी व एसपी को पत्र भेजकर सरकारी अंगरक्षक वापस करने की मांग की जायेगी. मुंशी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा.
मुखिया राजकिशोर यादव, रंजीत यादव, भगीरथ राउत, विष्णु महतो, हिमांशु यादव, रीता देवी, रेखा कुमारी, कैरा मुर्मू , लक्ष्मी कुमारी, सुमीता कुमारी, इंदर माथा, फुलकुमारी आदि थे. मुखिया अनिल साह पत्रकार भी हैं, इसलिए पत्रकारों ने भी थाना प्रभारी दीपक कुमार से मिलकर ठेकेदार का सरकारी अंगरक्षक वापस लेने की मांग की. इस मौके पर कौशल किशोर, रौशन कुमार, मुकेश कुमार, मनोज सिंह, अनिल कुमार साह आदि थे.