profilePicture

झमाझम बारिश के साथ पड़े अोले, लोगों ने मौसम का उठाया लुत्फ

देवघर : तेज गरमी व उमस से परेशान लोगों के लिए शुक्रवार की शाम झमाझम बारिश राहत लेकर आयी. इस दौरान देवघर सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश के साथ ओले पड़े. इससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम कूल-कूल होने से लोगों ने राहत की सांस ली. यह बारिश देवघर, दुमका, गोड्डा व गिरिडीह सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 8:09 AM
देवघर : तेज गरमी व उमस से परेशान लोगों के लिए शुक्रवार की शाम झमाझम बारिश राहत लेकर आयी. इस दौरान देवघर सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश के साथ ओले पड़े. इससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम कूल-कूल होने से लोगों ने राहत की सांस ली. यह बारिश देवघर, दुमका, गोड्डा व गिरिडीह सहित राज्य के कई जिलों में एक साथ हुई.

इधर, ग्रामीण क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश से पहले तेज आवाज के साथ ठनका भी गिरने की सूचना मिली है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग, रांची ने दो दिन पहले ही इसकी चेतावनी जारी कर दी थी. मौसम विभाग की अनुसार, शुक्रवार की शाम चार से सात बजे तक अचानक मौसम में बदलाव आ सकता है. इस दौरान धूल भरी हवा के साथ गड़गड़ाहट व ओले गिरने की आशंका जाहिर की गयी थी.

मौसम विज्ञान ने यह भी सूचना जारी की थी कि बारिश के बाद चलने वाली हवा की गति 60 से 70 किमी या इससे अधिक हो सकती है. मौसम का यह मिजाज शनिवार को भी जारी रह सकता है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासनिक टीम भी अलर्ट नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version