हत्या मामले में आरोप पत्र दाखिल

देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी एलएस तिग्गा की अदालत में सुनील मुमरू की हत्या के एक मामले में काराधीन आरोपित कोमल हांसदा के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है. आइओ ने अनुसंधान के क्रम में सारवां थाना कांड संख्या 210/13 के एक आरोपित कोमल हांसदा के विरुद्ध चाजर्शीट किया है, जबकि अन्य दो आरोपितों मुनिलाल बेसरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 10:06 AM

देवघर: न्यायिक दंडाधिकारी एलएस तिग्गा की अदालत में सुनील मुमरू की हत्या के एक मामले में काराधीन आरोपित कोमल हांसदा के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

आइओ ने अनुसंधान के क्रम में सारवां थाना कांड संख्या 210/13 के एक आरोपित कोमल हांसदा के विरुद्ध चाजर्शीट किया है, जबकि अन्य दो आरोपितों मुनिलाल बेसरा व जमोली हांसदा के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा गया है. यह घटना 22 दिसंबर 2013 को सारवां थाना क्षेत्र के जारा गांव में घटी थी तथा मृतक सुनील के पिता शिबू मुमरू के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

जिसमें कोमल हांसदा, मुनीलाल बेसरा तथा जमोली हांसदा को आरोपित बनाया गया है. सभी आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 302, 201 तथा 34 लगायी गयी. दर्ज मुकदमा में खुलासा किया है कि उनके पुत्र की शादी 2013 में जमोली हांसदा से हुई थी. उनकी बहू ने साजिश के तहत साढ़ू के साथ मिल कर बेटे की हत्या कर दी और कुआं में शव डाल दिया था. अनुसंधान में आइओ ने धारा 306 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में अगली तिथि 20 मार्च रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version