आजसू से ही मूलवासी व समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास संभव: सुबोध

मधुपुर : शहर के डालमिया धर्मशाला में शनिवार को आजसू पार्टी का प्रखंड व पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नगर प्रभारी पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद व केंद्रीय कमिटी सदस्य सुरेश कुमार महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि आजसू पार्टी ही एक ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:32 AM

मधुपुर : शहर के डालमिया धर्मशाला में शनिवार को आजसू पार्टी का प्रखंड व पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नगर प्रभारी पूर्व डीआईजी सुबोध प्रसाद व केंद्रीय कमिटी सदस्य सुरेश कुमार महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि आजसू पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है. जो झारखंड के मूलवासी तथा समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास के मुख्य धारा पर लाने की बात करती है. कहा कि पार्टी का इतिहास और भविष्य दोनों उज्जवल है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित होने से पार्टी अधिक मजबूत होगी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी से संबंधित कई प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष ध्रुव साह, केंद्रीय सचिव राजा साहनी, नगर अध्यक्ष विश्वजीत राय, जिला संगठन सचिव जितेंद्र चौधरी, विकास गुप्ता, हरि शंकर कोल, दिलीप कुमार मंडल, अमन कुमार, संतोष साह, सुनिता साह, विनय यादव, मो मतीन, तपन अधिकारी, जीतन यादव, राजकुमार बसाक, रमेश कोल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version