बकाया मानदेय नहीं मिलने से रोष
आक्रोश . रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ का मांगों के समर्थन में धरना... देवघर : झारखंड राज्य सरकारी विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ के बैनर तले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों सदस्यों ने अपनी भागीदारी दिखायी व एकजुटता का परिचय दिया. अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये […]
आक्रोश . रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ का मांगों के समर्थन में धरना
देवघर : झारखंड राज्य सरकारी विद्यालय रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ के बैनर तले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों सदस्यों ने अपनी भागीदारी दिखायी व एकजुटता का परिचय दिया. अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये व शीघ्र समाधान करने की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष गीता मंडल ने किया. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है, चरणबद्ध तरीके से आंदोलन संघ चलाती रहेगी.
संघ की ओर से सात सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम सौंपा गया. इस अवसर पर जिला सचिव जयदेव सिंह के अलावा देवकी देवी, इंद्राणी देवी, मीरा देवी, फूलकुमारी देवी, फूलवा देवी, संजू देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी, सियावती देवी, शंकर पंडित, अशोक महतो, सहदेव प्रसाद यादव, सुबासी देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने हिस्सा लिया. संघ के शिष्टमंडल की ओर से ज्ञापन सौंपा गया.
संघ की अध्यक्ष होने के नाते रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष के हितों के लिए सदैव संघर्ष जारी रखूंगी. इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा बना ली गयी है. बकाया मजदूरी नहीं मिलने से संघ के सदस्यों को परेशानी हो रही है.
– गीता मंडल, जिलाध्यक्ष रसोइया, संयोजिका व अध्यक्ष संघ सह राज्य सचिव ऐपवा
प्रमुख मांगें
गत वर्ष का बकाया मानदेय शीघ्र भुगतान किया जाये
मानदेय वितरण की विसंगतियों को खत्म किया जाये
रसोइया हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगे तथा हटाये गये को वापस ले
कीचन शेड में पेयजल की व्यवस्था सरकार करे व कपड़ों की सफाई के लिए वाशिंग पाउडर व साबुन मुहैया कराये.
मेडिकल कीट की व्यवस्था हर केंद्रों में की जाये
रसोइया व संयोजिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाये आदि
