10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवगंगा के आसपास सहित बाजार में हटाया गया अतिक्रमण

देवघर : शनिवार को शिवगंगा के अासपास एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अवसर पर शिवगंगा के चारों तरफ लगाये गये अवैध दुकान को हटाया गया. दुकानदारों के अतिक्रमण से चौड़ी सड़क संकरी हो गयी थी. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी. शिवगंगा के चारों तरफ […]

देवघर : शनिवार को शिवगंगा के अासपास एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अवसर पर शिवगंगा के चारों तरफ लगाये गये अवैध दुकान को हटाया गया. दुकानदारों के अतिक्रमण से चौड़ी सड़क संकरी हो गयी थी. इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी. शिवगंगा के चारों तरफ सहित चैतन्य नाथ जजवाड़े पथ, मेघलाल पुरी लेन, शिवगंगा लेन, लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक आदि तक अतिक्रमण हटाया गया.

इसमें सभी दुकानदारों के टटरी, टेबुल, कुरसी आदि हटाया गया. शिवगंगा के घाटों पर कई गुमटी भी अवैध रूप से बना ली गयी थी. उन दुकानदारों को शाम तक गुमटी हटाने का अल्टीमेटम दिया गया. अन्यथा गुमटी उठा कर थाना ले जाने की धमकी दी गयी. अवैध वाहन चालकों को भी खबरदार किया किया गया. उन्हें भी नो इंट्री जोन में गाड़ी नहीं प्रवेश करने की चेतावनी दी. अतिक्रमण हटाओ अभियान को कई लोग श्मशान में गुरुवार को हुई हत्या से जोड़ कर देख रहे हैं.मौके पर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, एएसआइ बीके मंडल, पीसीआर पुलिस वान व काफी संख्या में सशस्त्र जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें