अब सरकारी स्कूलों में भी केजी में होगा बच्चों का दाखिला

26 तक चलेगा नामांकन अभियान नामांकन लेने वाले बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, बुक्स व मध्याह्न भोजन 26 अप्रैल तक चलेगा नामांकन के लिए विशेष अभियान देवघर : नये नियम के तहत अब जिले के 2000 से अधिक सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में चार वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का दाखिला केजी में होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 4:40 AM

26 तक चलेगा नामांकन अभियान

नामांकन लेने वाले बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, बुक्स व मध्याह्न भोजन
26 अप्रैल तक चलेगा नामांकन के लिए विशेष अभियान
देवघर : नये नियम के तहत अब जिले के 2000 से अधिक सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में चार वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का दाखिला केजी में होगा. केजी में दाखिले के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया विद्यालय स्तर पर पूरी की जा रही है. नामांकन लेने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म सहित मध्याह्न भोजन, बुक्स आदि दिया जायेगा. गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन के लिए शिक्षक भी लगायेंगे जायेंगे. 10 से 26 अप्रैल तक विद्यालय चले चलाओ अभियान के तहत दाखिले के लिए विशेष कैंप भी किया जायेगा. विभाग के इस फैसले से चार वर्ष पूरा करने वाले बच्चों के दाखिले के लिए माता-पिता व अभिभावकों को अब ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
चार वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का दाखिला विभागीय निर्णय के आलोक में केजी में लिया जायेगा. केजी में नामांकित बच्चों को यूनिफॉर्म सहित सभी तय योजना का लाभ भी मिलेगा. पढ़ाने के लिए वर्ग में अलग से शिक्षक भी लगाये जायेंगे.
– सीवी सिंह
जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर.

Next Article

Exit mobile version