26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मकान पर कब्जा करने व सामान गायब करने की प्राथमिकी

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदनाटील्हा निवासी रश्मिलता वर्मा ने नंदन पहाड़ रोड शिवनगर मुहल्ला स्थित अपने मकान पर कब्जा कर लेने व ताला तोड़कर सामान गायब करने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में सिंघवा निवासी पवन महथा, रामलाल महथा व चंदाजोरी निवासी अनिल महथा को आरोपित बनाया गया है. […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदनाटील्हा निवासी रश्मिलता वर्मा ने नंदन पहाड़ रोड शिवनगर मुहल्ला स्थित अपने मकान पर कब्जा कर लेने व ताला तोड़कर सामान गायब करने की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. मामले में सिंघवा निवासी पवन महथा, रामलाल महथा व चंदाजोरी निवासी अनिल महथा को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि 27 फरवरी को इन तीनों से अपने उक्त मकान बेचने की बात की थी. उनलोगों ने दो किस्तों में एक लाख 84 हजार रुपये दिया था

और बाकी नौ लाख 16 हजार रुपया छह महीने में दे देने की बात कही थी. समय के अंदर बाकी रुपया नहीं देने पर वकालतन नोटिस दिया गया, जिसका जवाब उनलोगों द्वारा नहीं दिया गया. इधर, 23 मार्च 2017 को तीनों आरोपितों ने आवास पर आकर शिवनगर स्थित घर की चाबी मांगी. नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए उक्त घर को कब्जा करने की धमकी दिया.

इसके कुछ ही देर बाद वहां के पड़ोसियों द्वारा सूचना दी गयी कि घर का ताला टूटा हुआ है. वहां जाने पर पाया कि आरोपितों ने घर का ताला तोड़कर दीवान, आलमीरा, कपड़ा, कागजात, नगदी रुपया, पंखा, चूल्हा, सिलेंडर, बक्सा व बरतन आदि गायब कर दिया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 212/17 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels