जसीडीह : थाना के लालपुर गांव में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष की नेहा सिंह ने आरोप लगाया है कि गांव के मुन्ना सिंह, चुन्ना सिंह, बिनोद सिंह व निर्मला देवी मेरे पिता और चाचा के साथ नोक-झोंक कर रहे थे.
इससे मना करने पर सभी आरोपितों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की 65 वर्षीय निर्मला सिंह ने थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि गांव के अमर सिंह, नेहा सिंह तथा सूरज सिंह ने मारपीट कर दो भर सोने की चेन की छिनतई कर ली है. घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.