पूर्व महिला थाना प्रभारी समेत चार लोगों पर मामला दर्ज
आरोपितों में शहीद आश्रम रोड करनीबाग मुहल्ला निवासी राजेश पांडेय, बरमसिया मुहल्ला निवासी मुन्ना पांडेय व एक अज्ञात महिला भी शामिल गाली-गलौज मारपीट कर 2940 रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस छीनने तथा झूठे मुकदमे में फंसाकर धमकी देने का आरोप देवघर : हिरना मुहल्ला निवासी ऑटो चालक गुड्डू मल्लिक ने पूर्व महिला थाना प्रभारी विक्टोरिया टोप्पो […]
आरोपितों में शहीद आश्रम रोड करनीबाग मुहल्ला निवासी राजेश पांडेय, बरमसिया मुहल्ला निवासी मुन्ना पांडेय व एक अज्ञात महिला भी शामिल
गाली-गलौज मारपीट कर 2940 रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस छीनने तथा झूठे मुकदमे में फंसाकर धमकी देने का आरोप
देवघर : हिरना मुहल्ला निवासी ऑटो चालक गुड्डू मल्लिक ने पूर्व महिला थाना प्रभारी विक्टोरिया टोप्पो सहित चार आरोपितों पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में विक्टोरिया के अलावा शहीद आश्रम रोड करनीबाग मुहल्ला निवासी राजेश पांडेय, बरमसिया मुहल्ला निवासी मुन्ना पांडेय व एक अज्ञात महिला को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि छह अप्रैल की शाम में वह ऑटो लेकर बिग बाजार मोड़ पर सवारी के इंतजार में खड़ा था.
उसी दौरान तीनों नामजद आरोपितों ने किराये पर बात कर उसे दर्दमारा ले गया. वहां एक घर में अज्ञात महिला के साथ तीनों ने शराब पीया. इसके बाद एक आदमी से मिलने मधुपुर के रास्ते में चलने को कहा. कुछ दूर चलने के बाद मुन्ना पांडेय ने उससे खैनी मांगी. खैनी देने के लिए उसने गाड़ी रोकी तो विक्टोरिया ने शराब पिलाने कहा. पैसा नहीं रहने की बात कहे जाने पर राजेश व विक्टोरिया ने मिलकर उसके पॉकेट से 2940 रुपया व ड्राइविंग लाइसेंस निकाल लिया. मांगने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट भी की और झूठे मुकदमे में फंसाकर बरबाद करने की धमकी भी दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 219/17 भादवि की धारा 341, 323, 379, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.