अंतरप्रांतीय डांस वर्कशॉप के आयोजन का निर्णय

देवघर: नटराज डांस एकेडमी की बैठक जिला एकेडमी सेंटर में हुई. इसकी अध्यक्षता चेयरमैन राजेश वर्मा ने की. इसमें सर्वसम्मति से नटराज की नगरी में डांस को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए देवघर में अंतरप्रांतीय डांस वर्कशॉप का आयोजन कराया जायेगा. इस संबंध में चेयरमैन राजेश वर्मा व डायरेक्टर विक्रम शेखावत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 8:00 AM
देवघर: नटराज डांस एकेडमी की बैठक जिला एकेडमी सेंटर में हुई. इसकी अध्यक्षता चेयरमैन राजेश वर्मा ने की. इसमें सर्वसम्मति से नटराज की नगरी में डांस को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया.

इसके लिए देवघर में अंतरप्रांतीय डांस वर्कशॉप का आयोजन कराया जायेगा. इस संबंध में चेयरमैन राजेश वर्मा व डायरेक्टर विक्रम शेखावत ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 मई से वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल आदि प्रांतों से कलाकार हिस्सा लेंगे. इसमें डांस इंडिया डांस के सीजन चार के फाइनलिस्ट आयेंगे. वह सात दिनों तक देवघर में रहेंगे.

इस दौरान सभी कलाकारों को डांस के टिप्स देंगे. यह सीनियर-जूनियर दो वर्गों में संचालित होगा. कार्यक्रम का मकसद कलाकारों को अधिक से अधिक संख्या में प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराना है. बैठक में कला संस्कृति सचिव रामसेवक गुंजन, वार्ड पार्षद रीता चौरसिया, वीरेंद्र सिंह, रोशन मिश्रा, प्रियंका सिंह, मो अकील, राहुल सिंह, जय, चिकू साह, सन्नी सिंह, रामू पौद्दार, राहुल महथा मिथुन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version