Loading election data...

जहां राम का जन्म वहीं चाहते हैं हम राममंदिर, वाशिंगटन में नहीं : मोहन भागवत

सारठ : देवघर के सारठ में आयोजित हिंदू समागम आज से शुरू हो गया है. सम्मेलन मेंहिस्सा लेने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे हैं. मोहन भागवत के साथ पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, साध्वी प्राची, स्वामी राघवाचार्य जी, संयोजक उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक डॉक्टर अफ़ज़ल और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 1:19 PM

सारठ : देवघर के सारठ में आयोजित हिंदू समागम आज से शुरू हो गया है. सम्मेलन मेंहिस्सा लेने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे हैं. मोहन भागवत के साथ पद्म विभूषण स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज, साध्वी प्राची, स्वामी राघवाचार्य जी, संयोजक उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक डॉक्टर अफ़ज़ल और मुस्तफा खान और मंत्री रणधीर सिंह आदि मौजूद हैं. कार्यकम का आयोजन धर्म संस्कृति रक्षा समिति झारखंड की ओर सेकिया गया है.

इस आयोजन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघप्रमुखमोहन भागवत ने कहा कि राम मंदिर हम वहीं चाहतेहैं, जहां भगवान राम काजन्म हुआ था. वाशिंगटन या दूसरी जगह पर नहीं चाहते. उन्होंने सवाल उठाया कि इसके लिए हम लोगों को लड़ना क्यों पड़ रहा है?

मोहन भागवत ने कहा कि इस कार्य के लिए हमारे खिलाफ कोई मत या पंथ नहीं खड़ा है. इस्लाम और ईसाइयत की मनाही नहीं है, बल्कि उनके नाम पर चलने वाली राजनीति, कट्टरपंथ, गुंडागर्दी करने वालों का ही विरोध है.

Next Article

Exit mobile version