सफलता के लिए डेडिकेशन और सही मार्ग दर्शन जरूरी

-टीचर किसी चीज के अप्लीकेशन को बतलाते हैं -छात्र-छात्राएं इंफॉरमेशन कलेक्ट करते हैं देवघरः मेडिकल एवं आइआइटी-जेइइ की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए रविवार को स्योर सक्सेस प्वाइंट द्वारा होटल बैद्यनाथ विहार में सेमिनार का आयोजन किया गया. विषय विशेषज्ञ केमिस्ट्री हेड डॉ एपी सिंह ने कहा कि कंपीटीटिव एग्जामिनेशन की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 6:05 AM

-टीचर किसी चीज के अप्लीकेशन को बतलाते हैं

-छात्र-छात्राएं इंफॉरमेशन कलेक्ट करते हैं

देवघरः मेडिकल एवं आइआइटी-जेइइ की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए रविवार को स्योर सक्सेस प्वाइंट द्वारा होटल बैद्यनाथ विहार में सेमिनार का आयोजन किया गया. विषय विशेषज्ञ केमिस्ट्री हेड डॉ एपी सिंह ने कहा कि कंपीटीटिव एग्जामिनेशन की तैयारी में सर्वप्रथम विद्यार्थियों का डेडिकेशन और फैक्लिटी का सही मार्ग दर्शन सफलता का राज होता है.

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का एक उद्देश्य परीक्षा में एक्सपलसन से बचना होता है. जबकि टीचर का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक्सपलसन से छात्र-छात्रओं को बचने का तरीका बतलाना होता है. टीचर और छात्रों में सिर्फ एक अंतर होता है. वह यह कि टीचर किसी चीज के अप्लीकेशन को बतलाता है. जबकि छात्र सिर्फ इंफॉरमेशन को कलेक्ट (संग्रह) करता है. स्योर सक्सेस प्वाइंट के संरक्षक सह इंगलिश फैक्लिटी एक्सपर्ट डॉ जेसी राज ने बताया कि विद्यार्थियों के बेस को समझते हुए उनके कंपीटीटिव लेवल में तैयार करना संस्था का उद्देश्य है.

स्योर सक्सेस प्वाइंट के सेंटर मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि संस्था का उद्देश्य शहर एवं गांवों के गरीब मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देकर इंजीनियरिंग, मेडिकल के प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाते हुए सरकारी कॉलेजों में दाखिला कराना है. ताकि छात्र समाज एवं देश का नाम रोशन कर सके. सेमिनार में संस्था के चेयरमैन रश्मि लता वर्मा, ई. मानवेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार झा, रोहन कुमार, रोहित कुमार, मंगल महरा, नाजिर हुसैन सहित दर्जनों छात्र-छात्रएं एवं अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version