चोरी कांड का आरोपित गिरफ्तार
देवघरः जसीडीह थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के जून पोखर मुहल्ले से चोरी कांड के आरोपित बंकू गुप्ता को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार बंकू के खिलाफ जसीडीह थाना कांड संख्या 441/13 भादवि की धारा 461, 379, 3 दर्ज है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश […]
देवघरः जसीडीह थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नगर थाना क्षेत्र के जून पोखर मुहल्ले से चोरी कांड के आरोपित बंकू गुप्ता को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार बंकू के खिलाफ जसीडीह थाना कांड संख्या 441/13 भादवि की धारा 461, 379, 3 दर्ज है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने बंकू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.