आजीविका मिशन के जरिये राेजगार दिलाने पर चर्चा
मधुपुर. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक बुधवार को नगर पर्षद सभागार में नप अध्यक्ष संजय यादव के अध्यक्षता में हुई. वार्ड पार्षदों व अन्य को बताया गया कि इस योजना के तहत बेरोजगार युवा व युवतियों को ऋण मुहैया कराने को लेकर पहले आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा और […]
मधुपुर. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक बुधवार को नगर पर्षद सभागार में नप अध्यक्ष संजय यादव के अध्यक्षता में हुई. वार्ड पार्षदों व अन्य को बताया गया कि इस योजना के तहत बेरोजगार युवा व युवतियों को ऋण मुहैया कराने को लेकर पहले आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा और रोजगार के लिए इस मिशन के तहत दो लाख रुपये तक ऋण नप के माध्यम से बैंकों द्वारा मुहैया कराया जायेगा. युवाओं को प्रशिक्षण के लिए नप द्वारा चार केंद्र संचालित किया जा रहा है.
इनमें जरी इम्ब्राॅयडरिंग, पेंटिंग, सिलाई, कम्प्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग, पंखा, ट्रांसफार्मर आदि की बैंडिंग जैसे प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया जायेगा.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा, नगर प्रबंधक मुकेश निरंजन, सिटी मिशन मैनेजर कौशल किशोर, वार्ड पार्षद रवि रवानी, मलका अंजुम, अल्ताफ हुसैन, सपन मिश्रा, नौशाद आलम, सोमा नंदी, निताई सोरेन, मंजू देवी, रवींद्र पाठक, राजेश कुमार दास, मुस्ताक अहमद, रेणु देवी, रशीदा खातून आदि मौजूद थे.