14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकनियां के समीप अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने मारी बाइक को जाेरदार ठोकर, युवक की मौत पर लोगों में आक्रोश, सड़क जाम

बासुकिनाथ: जरमुंडी थानांतर्गत कुशमाहा चिकनियां गांव के समीप बुधवार की सुबह करीब सात बजे देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर स्काॅर्पियो जेएच04जे/2372 एवं टीवीएस मोटरसाइकिल जेएच04बी/2355 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमें देवघर जिला के सोनारायठाढ़ी प्रखंड के ठाढ़ी गांव के रहनेवाले बाइक सवार निर्मल राव (30 वर्ष) की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी […]

बासुकिनाथ: जरमुंडी थानांतर्गत कुशमाहा चिकनियां गांव के समीप बुधवार की सुबह करीब सात बजे देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर स्काॅर्पियो जेएच04जे/2372 एवं टीवीएस मोटरसाइकिल जेएच04बी/2355 के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमें देवघर जिला के सोनारायठाढ़ी प्रखंड के ठाढ़ी गांव के रहनेवाले बाइक सवार निर्मल राव (30 वर्ष) की मौत हो गयी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चकनाचूर हो गयी. वह अपने बाइक से बासुकिनाथ से पूजा कर वापस घर जा रहा था. तेज गति में देवघर की ओर से आ रही अनियंत्रित स्काॅर्पियो ने बाइक को टक्कर मारकर घसीटते हुए करीब सौ फीट से भी अधिक दूर ले गया. घटना में स्काॅर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. लेकिन सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गये. दुर्घटना के बाद इसका चालक भाग गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये दुमका भेजा तथा स्काॅर्पियो एवं बाइक को जब्त कर थाना ले आयी है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने जोगियामोड़ एवं बहिंगा गांव के समीप दो जगहों पर रोड जाम किया. करीब चार घंटे तक रोड जाम रहा. छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. गरमी के इस मौसम में यात्रियों एवं बच्चों को पेयजल के लिए काफी परेशानी हुई. सोनारायठाढ़ी, तालझारी एवं जरमुंडी पुलिस जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया. ग्रामीण मुआवजे के साथ-साथ वाहनों की गति सीमा को नियंत्रित करवाने की मांग स्थानीय प्रशासन से कर रहे थे.

विधायक व पूर्व सांसद ने मृतक के परिजनों को दिया सांत्वना : सूचना पाकर विधायक बादल पत्रलेख एवं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद मृतक के परिजनों से मिले. उसे हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. मृतक की पत्नी को तत्काल सोनारायठाढ़ी के अंचलाधिकारी से बात कर बीस हजार रुपये की सरकारी मदद देने की बात कही. विधायक ने विधवा पेंशन, आवास आदि सरकारी मदद दिलवाने का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें