बार-बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्रशासन सतर्क, शांति की अपील

मधुपुर: गांव में तनाव बढ़ता देख एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज ए उपाध्याय, करौं बीडीओ अखिलेश कु मार, मधुपुर सीओ संतोष कुमार सिंह, मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, अरविंद कुमार, जिप सदस्य बलवीर राय, जियाउल हक, पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 8:15 AM
मधुपुर: गांव में तनाव बढ़ता देख एसडीओ कुंदन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, नगर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज ए उपाध्याय, करौं बीडीओ अखिलेश कु मार, मधुपुर सीओ संतोष कुमार सिंह, मधुपुर इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, अरविंद कुमार, जिप सदस्य बलवीर राय, जियाउल हक, पंचायत के मुखिया हृदय राय, मिंटु घोष आदि ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. प्रशासन ने मामले का उदभेदन कर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. घंटों चली बैठक के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. मौके पर विशेष शाखा व सीआइडी के भी अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. घटना को लेकर करौं थाना कांड संख्या 18/17 दर्ज किया गया है.
पहले भी किया गया है प्रयास: असमाजिक तत्वों ने पांच अप्रैल से लगातार तीन दिनों तक चार धार्मिक स्थलों पर आपत्तिजनक सामान फेंक कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है.
पुलिस अबतक इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में असफल रही है. हालांकि पुलिस-प्रशसन की सक्रियता व लोगों की सूझ-बूझ से असामाजिक तत्व अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके हैं.
प्रशासन ने कई जगह ग्राम रक्षा दल का गठन करवा कर धार्मिक स्थलों की निगरानी के लिए कमेटी भी बना दी है. इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी लगातार टीम बना कर रात को धार्मिक स्थलों पर नजर रख रही है. इसके बावजूद शरारती तत्व ऐसी घटनाओं को अंजाम दे दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version