आरपीएफ पोस्ट में विदाई समारोह का आयोजन
जसीडीह: जसीडीह आरपीएफ पोस्ट में विदाई समारोह का आयोजन कर इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मीयों के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक जे पाठक ने पुलिसकर्मियों व रेलकर्मियों को संबाधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में सबों का स्थानांतरण लगा रहता है, लेकिन कर्मियों की ओर से किये गये कार्य को […]
जसीडीह: जसीडीह आरपीएफ पोस्ट में विदाई समारोह का आयोजन कर इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मीयों के स्थानांतरण पर उन्हें विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक जे पाठक ने पुलिसकर्मियों व रेलकर्मियों को संबाधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा में सबों का स्थानांतरण लगा रहता है, लेकिन कर्मियों की ओर से किये गये कार्य को सदैव याद किया जाता है.
उन्होंने कहा कि इन सभी पुलिस कर्मियों ने अपने सेवा के दौरान किसी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं दिया है. हम सबों को इनसे सीख लेनी चाहिए. समारोह में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार पांडे, एएसआइ डीएन आर्या, आरएन पासवान, हेड कांस्टेबल केके सिंह, एसबीपी सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार, आरवीके सिंह, डी सिंह, यूके सिंह, अनुप कुमार, बी अली को विदाई दी गयी.
इस अवसर पर सभी कर्मी काफी भावुक हो गये. कार्यक्रम में इंस्पेक्टर अमिताभ रंजन, मनोज कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, पंचानंद मिश्रा समेत डीके गोप सहित कई रेलकर्मी व पुलिस कर्मी थे.