करौं में दो गुटों में बढ़ा तनाव, उन्माद फैलाने का प्रयास
मधुपुर: करौं थाना क्षेत्र के कसैया स्थित एक धार्मिक स्थल में बुधवार की मध्य रात्रि असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर आपत्तिजनक सामान फेंक कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. इसके अलावा एक परचा भी फेंका मिला जिसमें आपत्तिजनक बातें लिखी थी. घटना की जानकारी ग्रामीणों को गुरुवार की सुबह मिली. घटना के बाद गांव […]
मधुपुर: करौं थाना क्षेत्र के कसैया स्थित एक धार्मिक स्थल में बुधवार की मध्य रात्रि असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर आपत्तिजनक सामान फेंक कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. इसके अलावा एक परचा भी फेंका मिला जिसमें आपत्तिजनक बातें लिखी थी. घटना की जानकारी ग्रामीणों को गुरुवार की सुबह मिली.
घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया. कुछ ही देर में दूर-दराज से सैकड़ों की तादाद में लोग मौके पर पहुंच गये व आक्रोश जताया. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच गये. तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए देवघर व जामताड़ा से अतिरिक्त पुलिस बल मंगानी पड़ी. इसके अलावा सारठ, पालोजोरी, चितरा, मारगोमुंडा थाना, करौं, मधुपुर से भी पुलिस बल को बुलाया गया.
घटना के उदभेदन के लिए दुमका से खोती कुत्ता मंगाया गया. आपत्तिजनक सामानों को सुंघने के बाद खोजी कुत्ता पूरब की ओर पांच सौ गज दूर स्थित रेलवे लाइन के निकट जाकर बैठ गया.