मोमेंटम झारखंड की तर्ज पर देवघर में इमर्जिंग संताल परगना का होगा आयोजन

देवघर: मोमेंटम झारखंड की तर्ज पर देवघर में संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इमर्जिंग देवघर एंड संताल परगना का आयोजन करेगी. इसके लिए चेंबर तैयारी में जुटी है. 27 व 28 मई को संभावित तिथि पर देवघर कॉलेज मैदान में देश के जाने माने बिजनेस क्लास व उद्योगपतियों का जुटान होगा. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 7:53 AM
देवघर: मोमेंटम झारखंड की तर्ज पर देवघर में संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इमर्जिंग देवघर एंड संताल परगना का आयोजन करेगी. इसके लिए चेंबर तैयारी में जुटी है. 27 व 28 मई को संभावित तिथि पर देवघर कॉलेज मैदान में देश के जाने माने बिजनेस क्लास व उद्योगपतियों का जुटान होगा. इसमें संताल परगना में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर मंथन किया जायेगा.
स्टार्ट अप, स्टैंड अप कार्यक्रम को किया जायेगा प्रोमोट
इस आयोजन में स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आइटी एंड आइटीइएस, इ-कॉमर्स, एग्रो फुड एंड डेयरी, टेक्स्टाइल्स, हेल्थ केयर, टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी आदि योजनाओं को प्रोमोट किया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से कैसे लाभ ले सकेंगे.
इसमें कोलकाता, ग्वालियर, नयी दिल्ली, पटना, गुड़गांव सहित देश के विभिन्न राज्यों के सफल उद्यमियों को सुन सकेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, नाबार्ड, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग सहित अन्य सभी सेक्टर के एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे. इसकी तैयारी की जा रही है. इस संबंध में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि संताल परगना चेंबर का यह कार्यक्रम मोमेंटम झारखंड की तर्ज पर होगा, जिसमें संताल परगना में उद्योग लगाने और सफल उद्यमी बनने की संभावनाओं की तलाश होगी. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version