ट्रेन में फिर तीन यात्रियों का सामान ले उड़े चोर
जसीडीह : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड में ट्रेन में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. इससे यात्रियों की काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार की रात को यात्री किशन कुमार अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी स्टेशन से जसीडीह आ रहे थे. इसी क्रम में दानापुर-पटना स्टेशन के बीच अज्ञात चोरों ने उनके बैग की चोरी […]
जसीडीह : हावड़ा-नयी दिल्ली मुख्य रेलखंड में ट्रेन में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. इससे यात्रियों की काफी परेशानी हो रही है. गुरुवार की रात को यात्री किशन कुमार अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में वाराणसी स्टेशन से जसीडीह आ रहे थे.
इसी क्रम में दानापुर-पटना स्टेशन के बीच अज्ञात चोरों ने उनके बैग की चोरी कर ली. बैग में मोबाइल, आधार कार्ड समेत अन्य कागजात मौजूद थे. वहीं दूसरे रेल यात्री मेधा मेकार्ट के सूटकेस की भी चोरी इसी ट्रेन में जसीडीह आने के क्रम में दानापुर-पटना के बीच कर ली गयी. इस सूटकेस में पांच हजार नगद, मोबाइल, आधार कार्ड समेत अन्य कागजात थे.
वहीं तीसरी घटना पटना जिला निवासी शिवानी कुमारी के सामान की चोरी वर्द्धमान स्टेशन के करीब हो गयी. शिवानी कुमारी हावड़ा से बख्तियारपुर जा रही थी. इसी दौरान चोर ने खिडकी से उसका मोबाइल छीन कर भाग निकला. घटना को लेकर जसीडीह जीआरपी ने मामला दर्ज कर संबंधित थाना को भेज दिया है.