बाजला चौक से हटे शराब की दुकान : भाजयुमो
देवघर : भाजयुमो देवघर जिला संगठन की पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से संताल परगना प्रभारी चंद्रशेखर खवाड़े व जिला मंत्री आशीष दुबे मौजूद थे. बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी कर नेताओं ने कहा कि बाजला चौक के समीप डीएवी स्कूल व बाजला चौक पर ही शराब दुकान खोलना सर्वोच्च […]
देवघर : भाजयुमो देवघर जिला संगठन की पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से संताल परगना प्रभारी चंद्रशेखर खवाड़े व जिला मंत्री आशीष दुबे मौजूद थे. बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी कर नेताओं ने कहा कि बाजला चौक के समीप डीएवी स्कूल व बाजला चौक पर ही शराब दुकान खोलना सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना है. अधिकारियों ने न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाकर जहां-तहां शराब दुकान खुलवाने में जुटी है.
नेताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही इसे स्थानांतरित नहीं किया गया तो भाजयुमो के कार्यकर्ता कड़ा रूख अपनायेंगे और आंदोलन को बाध्य होंगे. भाजयुमो की सदस्य सह बाजला कॉलेज की छात्रा नेहा गुप्ता ने कहा कि बाजला चौक पर ही शराब दुकान खोली गयी है, वहां से महज 100-150 मीटर की दूरी पर महिला कॉलेज है. कॉलेज आने-जाने वाली लड़कियों के मन में भय का माहौल है. भाजयुमो सरकार व प्रशासन से मांग करती है कि जल्द से जल्द इन शराब की दुकानों को बंद कर करवाया जाये. बैठक में सौरभ पाठक, गणेश मंडल, पंकज पांडेय, लखन मंडल, उपेंद्र, अभिषेक कुमार, विनय कुमार, पवन पांडेय, सूरज झा, प्रज्ञा आनंद, बबलू राव, सौरभ सुमन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.