सेंट्रल प्लाजा में की गयी मॉकड्रिल

गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लगने पर इसे बुझाने की दी गयी जानकारी आग लगने व बचाव संबंधी पोस्टर-पर्चा देकर जागरुकता अभियान चलाया अग्निशमन कर्मियों ने सेंट्रल प्लाजा कर्मियों व मौजूद ग्राहकों से भिक्षाटन भी किया देवघर : अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सेंट्रल प्लाजा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अभियान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:42 AM

गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लगने पर इसे बुझाने की दी गयी जानकारी

आग लगने व बचाव संबंधी पोस्टर-पर्चा देकर जागरुकता अभियान चलाया
अग्निशमन कर्मियों ने सेंट्रल प्लाजा कर्मियों व मौजूद ग्राहकों से भिक्षाटन भी किया
देवघर : अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सेंट्रल प्लाजा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. अभियान के तहत सेवा सप्ताह के तीसरे दिन अग्निशमन कर्मियों ने गैस सिलिंडर में आग लगने व उसे बुझाने का प्रदर्शन किया. इस क्रम में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा ने सेंट्रल प्लाजा के कर्मियों को गैस सिलिंडर के पाइप में गैस रिसाव से आग लगाकर तथा उसे सफल तरीके से बुझाकर दिखाया. इसके अलावा सेंट्रल प्लाजा कर्मियों के बीच सेवा सप्ताह के बारे में जानकारी दी गयी.
आग से बचाव की जानकारी से संबंधित पोस्टर, परचा आदि देकर भी जागरुकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में अग्निशमन कर्मियों ने सेंट्रल प्लाजा कर्मियों व वहां मौजूद ग्राहकों से भिक्षाटन भी किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बुद्धनाथ उरांव, गणेश चंद्र सिंह, निवास कुमार सिंह, प्रभात प्रसाद, राजाराम शर्मा, प्रवीण कुमार, चुरामन महतो, महादेव किस्कू व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version