संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की समीक्षा
देवघर: जिला सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसपी राकेश बंसल भी शामिल थे. बैठक में सभी थानों से आयी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की समीक्षा की गयी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice […]
देवघर: जिला सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय में डीसी अमीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसपी राकेश बंसल भी शामिल थे. बैठक में सभी थानों से आयी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की समीक्षा की गयी.
चुनाव के दौरान इन बूथों पर पर्याप्त अलग-अलग सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति के लिए डिमांड चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. ताकि इन बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान कराया जाये. डीसी ने कहा कि चुनाव से पहले सारे वारंटियों को पकड़ा जाना है. लंबित वारंटियों का शत प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि अपराधियों-असामाजिक तत्वों पर पुलिस-प्रशासन को कड़ी नजर रखनी है व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर तेजी से कार्रवाई की जायेगी. बैठक में लाइसेंसी हथियारों की समीक्षा की गयी. पहले दिन 34 लोगों ने लाइसेंस जमा कर दिया. तीन दिनों के कैंप में शेष हथियारों का लाइसेंस जमा करना है व हथियार शस्त्रगार में जमा करेंगे. बैठक में एसडीएम जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी व उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह थे