13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष चुनाव करना होगी जिम्मेवारी : डीसी

देवघर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सूचना भवन में 50 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया. ढाई घंटे के प्रशिक्षण में डीसी अमीत कुमार ने पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कई आवश्यक टिप्स दिये. डीसी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करना सबकी जिम्मेवारी होगी. मतदान केंद्रों में पीठासीन पदाधिकारियों की अहम भूमिका है. इसलिए ट्रेनिंग में […]

देवघर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सूचना भवन में 50 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया. ढाई घंटे के प्रशिक्षण में डीसी अमीत कुमार ने पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कई आवश्यक टिप्स दिये. डीसी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव करना सबकी जिम्मेवारी होगी. मतदान केंद्रों में पीठासीन पदाधिकारियों की अहम भूमिका है. इसलिए ट्रेनिंग में पूरी मतदान प्रक्रिया को समझना आवश्यक है. ट्रेनिंग में डमी फार्म भरने से लेकर इवीएम तक की पूरी जानकारी रखनी है. ताकि पीठासीन पदाधिकारी इसकी जानकारी अच्छी तरह रख पायें व मतदाता को कोई समस्या नहीं आये. इससे कोई भी गलती की संभावना नहीं रहेगी. इस दौरान चुनाव आयोग की नयी प्रणाली ‘नोटा’ की भी जानकारी ट्रेनिंग में दी गयी. सभी मास्टर ट्रेनर जल्द अपने-अपने प्रखंडों में 50 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देंगे.

हर प्रखंड में होगा आदर्श बूथ : डीसी ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर आदर्श बूथ बनाना है. आदर्श बूथ में पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली व शेड आदि की व्यवस्था रहेगी. मतदान के दौरान लोगों में कोई भय नहीं रहे, इसके लिए आदर्श बूथ को सजाया भी जायेगा. आदर्श बूथ में स्कूली बच्चे खुशी व पर्व का माहौल बनायेंगे. ताकि एक त्योहार के रुप में मतदान पूरी हो व लोगों में जागरुकता आये. डीसी ने सभी बीडीओ से इन सुविधाओं से लैस बूथों का नाम मांगा है. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ-सीओ आदि थे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से इवीएम की तकनीकी जानकारी
चुनाव आयोग नयी दिल्ली के अधिकारियों ने शुक्रवार को झारखंड समेत गोवा व हरियाणा में इवीएम की तकनीकी जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये दी. इसी क्रम में समाहरणालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से इवीएम का चार विधानसभा क्षेत्रों देवघर, सारठ, मधुपुर व जरमुंडी में रैंडम की जानकारी दी गयी. राजनीति दलों के प्रतिनिधियों को भी इवीएम की जानकारी दी जायेगी. ताकि पारदर्शिता बरकरार रहे. इस दौरान इवीएम मूवमेंट को मतदान केंद्रों में भेजने के दौरान गोपनीयता समेत विभिन्न जानकारी दी गयी. कॉन्फ्रेंसिंग में डीसी अमीत कुमार व तकनीकी पदाधिकारी एबी रॉय समेत कई तकनीकी विशेषज्ञ आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें