साइबर ठगों की तलाश में रांची पुलिस का घोरमारा में छापा

एटीएम के आसपास सर्च कई अन्य गांवों तक भी पहुंची पुलिस देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा, चौपामोड़, बांक, मोरने समेत कई गांवों में रांची पुलिस का देर शाम साइबर ठगी के मामले में छापेमारी हुई. रांची पुलिस के दो इंस्पेक्टर मोहनपुर थाने की पुलिस के सहयोग से इन गांवों में साइबर ठगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 6:11 AM

एटीएम के आसपास सर्च

कई अन्य गांवों तक भी पहुंची पुलिस
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा, चौपामोड़, बांक, मोरने समेत कई गांवों में रांची पुलिस का देर शाम साइबर ठगी के मामले में छापेमारी हुई. रांची पुलिस के दो इंस्पेक्टर मोहनपुर थाने की पुलिस के सहयोग से इन गांवों में साइबर ठगों की तलाश में पहुंची. रांची पुलिस के पदाधिकारी ने पहले चौपामोड़ के एटीएम के बाहर काफी देर तक सादे लिबास में सर्च किया, उसके बाद पुलिस घोरमारा के एटीएम के पास पहुंची. दोनों एटीएम के बाहर घंटों इंतजार किया गया व साइबर ठगों की खोज हुई. घोरमारा बाजार व चंदनाठाढ़ी मोड़ के पास भी मोरने के कई साइबर ठगों के अड्डों के बारे में जानकारी ली गयी. रांची पुलिस साइबर ठगों की तलाश में आमगाछी तक भी गयी. लेकिन साइबर ठग गिरफ्त में नहीं आया. पुलिस को मोरने के एक बड़े साइबर ठग गिरोह के सरगना के नाम का पता चला है. साइबर ठग की तलाश में पुलिस इस इलाके में कैंप करती रही.
जकीरिया व आनंद को नहीं खोज पायी पुलिस : पिछले दिनों रांची पुलिस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जकीरिया नामक एक युवक की तलाश में इस इलाके में कई जगह छापेमारी की, लेकिन पुलिस जकीरिया नामक कोई युवक को नहीं खोज पायी. जकीरिया नामक युवक इस इलाके में है या नहीं, यह भी सत्यापन नहीं कर पायी है. जबकि राजस्थान पुलिस घोरमारा उपर टोला के आनंद मंडल की तलाश में कई बार छापेमारी कर चुकी है, बावजूद आनंद पुलिस के हाथ में नहीं आया. राजस्थान पुलिस को जयपुर के एक साइबर ठगी के केस में आनंद की तलाश है.

Next Article

Exit mobile version