घर में लगी आग, हजारों की क्षति
देवघर : बिलासी टाउन स्थित चकाचक मंदिर गली निवासी मास्टर पासी के घर में साेमवार रात में अचानक आग लग गयी. घटना में उसका फूस का घर सहित बिछावन आदि अन्य सामान जल गया. पहले मुहल्ले वासियाें के प्रयास से आग बुझाने की कोशिश की गयी, किंतु नियंत्रित नहीं होने पर सूचना अग्निशमन विभाग को […]
देवघर : बिलासी टाउन स्थित चकाचक मंदिर गली निवासी मास्टर पासी के घर में साेमवार रात में अचानक आग लग गयी. घटना में उसका फूस का घर सहित बिछावन आदि अन्य सामान जल गया. पहले मुहल्ले वासियाें के प्रयास से आग बुझाने की कोशिश की गयी, किंतु नियंत्रित नहीं होने पर सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी पदाधिकारी भगवान ओझा दमकल सहित अन्य कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और आग को बुझाया. मास्टर पासी के घर में कैसे आग लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है.