आक्रोश. ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन, लगाया आरोप
Advertisement
दूसरी जगह किया जा रहा आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण
आक्रोश. ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन, लगाया आरोप सारवां : ग्रामसभा में लिये गये फैसलों के विरुद्ध जाकर दूसरी जगह आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण करने का आराेप लगाते हुए मठटिकुर गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. रक्ति पंचायत अंतर्गत मठटिकुर गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेविका की मनमानी के कारण भवन […]
सारवां : ग्रामसभा में लिये गये फैसलों के विरुद्ध जाकर दूसरी जगह आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण करने का आराेप लगाते हुए मठटिकुर गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया. रक्ति पंचायत अंतर्गत मठटिकुर गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सेविका की मनमानी के कारण भवन विहीन मठटिकुर की जगह पथलचपटी गांव में किया जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रमुख, बीडीओ, जिप सदस्य, डीडीसी देवघर को आवेदन देकर कहा है कि सेविका द्वारा कुछ व्यक्तियों को निजी हित पूरा करने के लिये भवन का निर्माण गुपचुप तरीके से पथलपचटी गांव में करवाया जा रहा है. जो नियमावली व ग्राम सभा का खुला उल्लंघन है.
वार्ड सदस्य सविता देवी रीतलाल यादव, शशिशेखर यादव, रीतेश कुमार, रावण कुमार, परशुराम कुमार, जानकी यादव, बालदेव यादव, गणेश प्रसाद यादव, दीनदयाल यादव, कारू प्रसाद यादव, जीवन कुमार, हरेश महतो, नंदलाल यादव, सूर्यनारायण यादव, सम्मो महतो, शिवदयाल यादव, योगेंद्र यादव, मनोज कुमार, साधु महतो, प्रमोद यादव, नेपाल यादव, मोहनलाल महतो, दुर्योधन प्रसाद यादव, मुकेश यादव, प्रमोद यादव, संजय यादव, कुसो महतो आदि ने कहा कि जांच कर ग्रामीणों के हित में ग्रामसभा द्वारा चयनित स्थल पर आंगनबाडी केंद्र भवन का निर्माण कराने की मांग की है.
ग्रामसभा के फैसले के विपरीत हो रहा काम
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ विजय कुमार ने बताया कि पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण होना है. चयनित स्थल किसी की निजी जमीन है जिसमें कुछ व्यक्ति विरोध जता रहे थे. ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है. वरीय अधिकारी को भेजा जायेगा उनके निर्देश के बाद ही कोई कार्य किया जायेगा.
पीर साहेब मसजिद कमेटी के अध्यक्ष व सचिव को सबजज कोर्ट से झटका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement