क्राइम. ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी करने का आरोप
Advertisement
यात्रियों ने आरपीएसएफ जवान काे पकड़ा, गया जेल
क्राइम. ट्रेन में यात्री का मोबाइल चोरी करने का आरोप मधुपुर : हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में आरपीएसएफ के जवान को यात्री ने पकड़ कर स्कॉर्ट पार्टी के हवाले कर दिया. घटना सोमवार मध्यरात्रि की है. रेल थाना प्रभारी शमशेर अली ने घटना की जानकारी देकर बताया कि सोमवार की […]
मधुपुर : हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में आरपीएसएफ के जवान को यात्री ने पकड़ कर स्कॉर्ट पार्टी के हवाले कर दिया. घटना सोमवार मध्यरात्रि की है. रेल थाना प्रभारी शमशेर अली ने घटना की जानकारी देकर बताया कि सोमवार की रात अप पंजाब मेल ट्रेन में यात्रा के दौरान कोलकाता की एक महिला ने जवान पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. महिला यात्री ने बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान उसने अपने मोबाइल को चार्ज में लगा दिया व सो गयी. ट्रेन जब चितरंजन स्टेशन पहुंची तो देखा कि एक जवान उसका मोबाइल लेकर ट्रेन से उतरने लगा.
हो-हल्ला करने पर अन्य यात्रियों के सहयोग से उसे पकड़ कर आरपीएफ स्कॉर्ट पार्टी को सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ ने उक्त जवान को जीआरपी के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया जवान सौरव चंद्र पांडेय चितरंजन रेल कारखाना के आरपीएसएफ बटालियन-8 में पदस्थापित हैं. रेल थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी जवान यूपी बनारस का रहने वाला है. रेल पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में जवान को मंगलवार को जेल भेज दिया. घटना को लेकर रेल थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. हालांकि आरोपित जवान का कहना है कि उसने ट्रेन से उतरने की हड़बड़ी में अपना मोबाइल छोड़कर भूलवश महिला यात्री का मोबाइल उठा लिया था.
महिला यात्री ने मोबाइल लेकर उतरते देख किया हो-हल्ला
अप पंजाब मेल में सवार थी कोलकाता की महिला यात्री
मोबाइल चार्ज में लगाकर सो गयी थी महिला
चितरंजन स्टेशन में मोबइल लेकर उतरने का जवान पर आरोप
बनारस का रहने वाला है आरोपित आरपीएएसएफ का जवान
चितरंजन रेल कारखाना में आरपीएएसएफ बटालियन-आठ में है पदस्थापित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement