बगैर मुहर के ही मूल्यांकन केंद्र पर पहुंची अर्थशास्त्र की उत्तरपुस्तिकाएं

आर मित्रा प्लस टू स्कूल देवघर के केंद्र निदेशक ने जैक को भेजी रिपोर्ट देवघर : आर मित्रा प्लस टू स्कूल देवघर केंद्र में इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन चल रहा है. मंगलवार को मूल्यांकन के दौरान उत्तरपुस्तिका का बंडल खोलने पर पता चला कि ग्रेजुएट स्कूल फॉर वूमेन जमशेदपुर की इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र (वाणिज्य संकाय) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 4:20 AM

आर मित्रा प्लस टू स्कूल देवघर के केंद्र निदेशक ने जैक को भेजी रिपोर्ट

देवघर : आर मित्रा प्लस टू स्कूल देवघर केंद्र में इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन चल रहा है. मंगलवार को मूल्यांकन के दौरान उत्तरपुस्तिका का बंडल खोलने पर पता चला कि ग्रेजुएट स्कूल फॉर वूमेन जमशेदपुर की इंटरमीडिएट अर्थशास्त्र (वाणिज्य संकाय) विषय की उत्तरपुस्तिका बगैर मुहर लगाये ही भेजा दिया गया है.
हेड एग्जामिनर द्वारा इसकी सूचना केंद्र निदेशक को दी गयी. इस दौरान करीब दस फीसदी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य भी पूरा कर लिया गया था. तत्काल केंद्र निदेशक ने झारखंड अधिविद्य परिषद के अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क किया. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा तत्काल सभी बगैर मुहर लगी उत्तरपुस्तिकाओं को सील कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया.
जैक के निर्देश के बाद केंद्र निदेशक ने बगैर मुहर लगी उत्तरपुस्तिका से संबंधित रिपोर्ट भेजी है. जैक ने बगैर मुहर लगी उत्तर पुस्तिकाओं को वापस भेजने को कहा है.
जैक ने बगैर मुहर लगी उत्तर पुस्तिकाओं को वापस मांगा
पहले मांगी िरपोर्ट, िफर कापियां भेजने को कहा.
करीब दस फीसदी कॉपी जांची जा चुकी है
100 उत्तर पुस्तिकाओं पर नहीं लगायी गयी थी मुहर
”ग्रेजुएट स्कूल फॉर वूमेन जमशेदपुर का इंटर कॉमर्स अर्थशास्त्र विषय की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए केंद्र पर भेजा गया है. एक सौ उत्तरपुस्तिका बगैर मुहर लगाये भेज दी गयी है. इसकी सूचना तत्काल जैक के अधिकारी को दी गयी. करीब 10 फीसदी उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन हो गया था. निर्देशानुसार सभी उत्तरपुस्तिका को सील कर रख दिया गया है. जैक को इस बारे में रिपोर्ट भेज दी गयी है.”
– डॉ शंकर प्रसाद सिंह, केंद्र निदेशक सह प्रधानाध्यापक, आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर

Next Article

Exit mobile version