शौचालय इस्तेमाल कर पर्यावरण रखें स्वच्छ
सोनारायठाढ़ी: प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें सोनारायठाढ़ी प्रखंड को पूर्ण ओडीएफ घोषित किया गया. मुख्य अतिथि डीसी अरवा राजकमल व प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन को सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि शौचालय का निर्माण व उपयोग से […]
सोनारायठाढ़ी: प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनारायठाढ़ी में बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें सोनारायठाढ़ी प्रखंड को पूर्ण ओडीएफ घोषित किया गया. मुख्य अतिथि डीसी अरवा राजकमल व प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन को सम्मानित किया गया. उपायुक्त ने कहा कि शौचालय का निर्माण व उपयोग से वातावरण स्वच्छ रहता है. इससे संक्रामक बीमारी से भी बचाव होता है.
प्रमुख संजय कुमार राय की आग्रह पर डीसी ने सभी पंचायत को कचरा प्रबंधन के लिए दो-दो लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में बंद पड़े चापानल मरम्मत कराने की बात कही.
पंचायत व प्रखंड क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए 60 से भी अधिक लोगों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया. जिसमें मुखिया जल सहिया, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर राज्य समन्वयक संजीव कुमार झा, अरविंद, उपप्रमुख पूनम देवी, बीडीओ जहुर आलम, सीडीपीओ, बीडब्लूओ विपीन कुमार सिंह, बीएओ पंकज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष रामनारायण राय, मुखिया बबीता देवी, सुचिला देवी, सुरेश कुमार गौरव,बलराम प्रसाद मंडल, रमझा बानू, जैनब खातून, कुमारी लता राय, जयनारायण राउत, माइकल मुर्मू, किशन महरा, चंद्रिका देवी, पंसस अकबर मियां, निर्मल भारत मिशन के राजेश कुमार, शिक्षक जनार्दन हांसदा, प्रीतम हांसदा, बीपीओ पंकज कुमार शर्मा, सुबोध कुमार राय, नित्यानंद वर्मा, सुबल सोरेन, दिनेश यादव, मुन्ना सिंह, पूर्व मुखिया जगरनाथ तिवारी, नंदकिशोर यादव आदि थे.