कार्यकर्ता सम्मेलन में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा बूथ स्तर पर प्रशिक्षित किये जायेंगे कार्यकर्ता

पालोजोरी: गुरुवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आमबगान में कार्यकर्ता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही आज वह इस मुकाम पर हैं. किसी भी पार्टी व नेता की मजबूती कार्यकर्ताओं पर ही टिकी होती है. मंत्री ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने व चुनाव में किसी की जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 8:33 AM
पालोजोरी: गुरुवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने आमबगान में कार्यकर्ता सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही आज वह इस मुकाम पर हैं. किसी भी पार्टी व नेता की मजबूती कार्यकर्ताओं पर ही टिकी होती है. मंत्री ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने व चुनाव में किसी की जीत व हार बूथ स्तर के कार्यकर्ता ही तय करते हैं. इस लिए संगठन की मजबूती के लिए जल्द ही बूथ स्तर में कार्यकर्ताओं को जोड़ कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा. 21 मई को वृहत कार्यकर्ता सम्मेलन का अायोजन होगा. संगठन मजबूती के लिए वह खुद गांव-गांव का भ्रमण कर एक-एक कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे.
इस अवसर पर प्रमुख सीताराम टुडू, मुखिया रंजीत बास्की, उपेंद्र मंडल, वष्णिु राय, चंदन सिंह, सफीक अंसारी, मुबारक अंसारी, रुसीलाल राणा, अंशुक साधू, अखतर अंसारी, ताज मोहम्मद, गुलशन कुमार, उपेंद्र भगत, दीपक भगत, विपुल सिंह, प्रदीप यादव, पैगाम अंसारी, लुटन मंडल, अर्जून मंडल, पवन मर्धिा, पालम कोड़ा, रवींद्र रुज, कालो सेन, रामेश्वर सोरेन, विजय सिंह, टुना सिंह, मुकक्श साह, सुशिल साधू, मनोज साह, सलामत अंसारी, राम शंकर साह, ऐहतेशाम अंसारी, कुटु अंसारी, राम शंकर साह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
थामा भाजपा का दामन
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद धावा पंचायत के दर्जनों लोगों ने कृषि मंत्री के समक्ष भाजपा का दामन थामा. मंत्री ने इन कार्यकर्ताओं का स्वागत पार्टी में करते हुए कहा कि नए कार्यकर्ताओं के आने से संगठन को मजबूती मिलेगी.