दूसरे स्कूल के शिक्षक को बना दिया समन्वयक
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्यों को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए चार समन्वयक की नियुक्ति उसी विद्यालय के सुयोग्य शिक्षकों को करने का निर्देश केंद्र निदेशक को दिया गया था. लेकिन, देवघर में निर्धारित आरएल सर्राफ हाइस्कूल में केंद्र निदेशक द्वारा दूसरे स्कूल के शिक्षक को […]
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्यों को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए चार समन्वयक की नियुक्ति उसी विद्यालय के सुयोग्य शिक्षकों को करने का निर्देश केंद्र निदेशक को दिया गया था. लेकिन, देवघर में निर्धारित आरएल सर्राफ हाइस्कूल में केंद्र निदेशक द्वारा दूसरे स्कूल के शिक्षक को समन्वयक बना दिये जाने के बाद सवाल उठने शुरू हो गये हैं. आरमित्रा प्लस टू स्कूल के शिक्षक अरूण कुमार झा को समन्वयक बना दिया है.
आरएल सर्राफ हाइस्कूल के सिर्फ तीन शिक्षक अनिल कुमार, नरेश प्रसाद यादव व जूली कुमारी को समन्वयक बनाया गया है. यहीं नहीं समन्वयक की नियुक्ति कर अनुमोदन के लिए डीएसइ कार्यालय को पत्र भेज दिया गया. डीएसइ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र निदेशक से शोकॉज पूछा है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि मूल्यांकन केंद्र संचालन निर्देशिका माध्यमिक परीक्षा 2017 में अंकित निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध करायें.
‘झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा समन्वयक की नियुक्ति के लिए स्पष्ट निर्देश दिया गया था. बावजूद केंद्र निदेशक द्वारा निर्देश का अनुपालन नहीं किया गया. यह गंभीर मामला है. केंद्र निदेशक से जवाब मांगा गया है.’
– उदय नारायण शर्मा
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर.