सीट में ही फंसे रह गये दिलीप, मुश्किल से निकाला गया शव

देवघर: हादसे के बाद इनकम टैक्स अधिवक्ता दिलीप दास के कार की हालत देख वहां मौजूद लोग अवाक रह गये. कार में फंसे दिलीप को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. सूचना मिलने पर परिजन व जानने-पहचानने वाले भी पहुंचे. जैसे ही अधिवक्ता की मौत की खबर फैली माहौल गमगीन हो गया. घर में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 7:36 AM
देवघर: हादसे के बाद इनकम टैक्स अधिवक्ता दिलीप दास के कार की हालत देख वहां मौजूद लोग अवाक रह गये. कार में फंसे दिलीप को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. सूचना मिलने पर परिजन व जानने-पहचानने वाले भी पहुंचे. जैसे ही अधिवक्ता की मौत की खबर फैली माहौल गमगीन हो गया. घर में भी मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
चित्रगुप्त सभा ने की शोकसभा
देवघर. जिले के जाने-माने आयकर अधिवक्ता दिलीप दास की दुर्घटना में मौत पर श्री बैद्यनाथ चित्रगुप्त सभा ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सभा के सचिव विनायक सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि यह अत्यंत दु:ख की घड़ी है. ईश्वर इस गहरे सदमें को सहन करने की शक्ति उनके परिजनों को दे. श्री सिन्हा ने कहा कि समाज को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version