तस्करी का कोयला लदा वाहन जब्त

सहरजोरी जंगल से देर रात पिकअप पर लदा साढ़े तीन टन कोयला पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया. मधुपुर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की मध्य रात्रि को रांगासिरसा में छापेमारी कर अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदा एक पिकअप वैन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 4:10 AM

सहरजोरी जंगल से देर रात पिकअप पर लदा साढ़े तीन टन कोयला पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया.

मधुपुर : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की मध्य रात्रि को रांगासिरसा में छापेमारी कर अवैध रूप से ले जा रहे कोयला लदा एक पिकअप वैन को जब्त किया है. वैन में हजारों रुपये मूल्य का साढ़े तीन टन कोयला लदा है. इसके साथ वाहन को स्कॉट कर ले जा रहे एक बाइक को जब्त कर जनार्दन यादव को गिरफ्तार किया है. उक्त कार्रवाई एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में की गयी है.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि सारठ से सहरजोरी जंगल से एक पिकअप भान में कोयला भरकर रांगासिरसा होते हुए देवीपुर की ओर जा रहा है. इसी के बाद पुलिस टीम रांगासिरसा में वाहन का इंतजार करने लगी. कोयला लदा वाहन जैसे ही रांगासिरसा पहुंचा. पुलिस को देख कर चालक व उप चालक समेत तीन लोग भाग निकले.
जबकि बाइक सवार जनार्दन यादव पकड़ा गया. बताया जाता है कि जर्नादन देवीपुर थाना के आमडीहा हथवारी का है. सहरजोरी से कोयला तस्करी कराने में धीरेन हजारी व रास बिहारी सिंह की संलिप्तता है. वहीं तस्करी में हथवारी के लालू उर्फ मंटु यादव, शिव नंदन यादव, पंकज यादव की भी संलिप्तता बताया जाता है. पुलिस ने पिकअप भान संख्या जेएच 15एम/ 2857 व बाइक संख्या जेएच 15एच/4877 को जब्त कर थाना ले आया है. मामले में छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version