मुकेश सिंह हत्याकांड में होगा आरोप गठन

देवघर: मुकेश सिंह व सोनू शर्मा हत्याकांड में पांच आरोपितों मंतोष यादव, दिनेश यादव, चंचल साह, पंचू राउत तथा अमित कुमार सोनी के विरुद्ध आरोप गठन होगा. इसके लिए अगली तिथि एक अप्रैल निर्धारित की गयी है. यह मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन महेश चंद्र वर्मा की अदालत में चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 10:17 AM

देवघर: मुकेश सिंह व सोनू शर्मा हत्याकांड में पांच आरोपितों मंतोष यादव, दिनेश यादव, चंचल साह, पंचू राउत तथा अमित कुमार सोनी के विरुद्ध आरोप गठन होगा. इसके लिए अगली तिथि एक अप्रैल निर्धारित की गयी है. यह मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तीन महेश चंद्र वर्मा की अदालत में चल रही है.

सेशन केस नंबर 65/14 राज्य बनाम मंतोष यादव व अन्य के अभिलेख को आरोप गठन बिंदु पर रखा गया है. सभी पांचों आरोपितों को हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी है. आरोपितों की ओर से 10 हजार के दो मुचलके दाखिल के बाद कारा से छोड़ा गया है. ज्ञात हो कि 27 अगस्त 2013 को जसीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हड़ाबाद के निकट आजसू नेता मुकेश सिंह व उनके वाहन चालक सोनू शर्मा को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. मृतक मुकेश सिंह के ससुर रामस्वरुप राय के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या 341/13 दर्ज हुआ है.

जिसमें सात लोगों को आरोपित बनाया गया है. पांच आरोपितों के विरुद्ध चाजर्सीट दाखिल हुआ, जबकि दो आरोपितों को पुलिस पकड़ नहीं पायी है. आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 147, 148, 149, 302,435, 379 तथा 120 बी लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version