भू-माफियाओं पर लगाया आरोप

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र स्थित तपोवन रोड बरमोरिया मौजा में अवैध तरीके से रैयती जमीन की धड़ल्ले से खरीद-बिक्री चल रही है. इस संबंध में अनीस कुमार समेत कुछ लोगों द्वारा संयुक्त शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी है. बताया जाता है कि तथाकथित भू माफियाओं की मिलीभगत से रैयती जमीन का खरीद-फरोख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 5:36 AM

देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र स्थित तपोवन रोड बरमोरिया मौजा में अवैध तरीके से रैयती जमीन की धड़ल्ले से खरीद-बिक्री चल रही है. इस संबंध में अनीस कुमार समेत कुछ लोगों द्वारा संयुक्त शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी है. बताया जाता है कि तथाकथित भू माफियाओं की मिलीभगत से रैयती जमीन का खरीद-फरोख्त धड़ल्ले से किया जा रहा है. इससे एसपीटी एक्ट का खुल्लम-खुला उल्लंघन हो रहा है. उक्त कारोबार में रैयती जमीन के साथ कुछ खास जमीन को भी मिलाकर बेचा जा रहा है. शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया है कि ओने-पोने दाम में रैयतों से जमीन लेकर कारोबारी व भू माफिया मालोमाल हो रहे हैं. एसपी से मामले की जांच कर कार्रवाई कराने की मांग की गयी है.