पीआर बांड पर छोड़ा गया पिंटू हत्याकांड का आरोपित
सोमवार को पुलिस ने परिजनों को बुलाया था दो दिन पहले चार गांव के ग्रामीणों ने किया था थाना का घेराव मोहनपुर : थाना क्षेत्र के रूपायडीह ग्राम प्रधान के पुत्र पिंटू यादव की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये आरोपित नंद किशोर यादव को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है. […]
सोमवार को पुलिस ने परिजनों को बुलाया था
दो दिन पहले चार गांव के ग्रामीणों ने किया था थाना का घेराव
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के रूपायडीह ग्राम प्रधान के पुत्र पिंटू यादव की हत्या के मामले में हिरासत में लिये गये आरोपित नंद किशोर यादव को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है. बता दें कि कुछ दिन पहले युवक को निर्दोष बताकर चार गांव के ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया था. घेराव की खबर पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय भी पहुंचे थे.
ग्रामीणों से बात के दौरान एसडीपीओ ने प्रथमदृष्टया हत्याकांड के अनुसंधान में नंदकिशोर के शामिल होने की बात कही गयी थी. सोमवार की देर रात परिजनों को बुलाकर आरोपित नंदकिशोर को छोड़ा गया. थाना प्रभार ने कहा कि पिंटू हत्याकांड का अनुसंधान जारी है. फिलहाल आरोपित को पीआर बांड पर छोड़ा गया है.