-235 करोड़ की लागत से होगा आधुनिक हॉस्पिटल का निर्माण
-कोल इंडिया ने निकाला टेंडर
-12 मई को टेंडर होगा ओपेन
-2012 से सांसद व महगामा विधायक थे प्रयासरत
-कोल इंडिया ने सीएसआर के तहत दिया यह तोहफा
देवघर : झारखंड में गोड्डा के महगामा प्रखंड में कोल इंडिया 300 बेड का आधुनिक हॉस्पिटल बनायेगा. इसके लिए कंपनी ने टेंडर निकाल दिया है. 12 मई को टेंडर ओपनिंग होगा. इसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी होगी और जिस एजेंसी को यह काम दिया जायेगा, काम शुरू करेगी. कोल इंडिया इस हॉस्पिटल को तैयार करने में 235 करोड़ खर्च करेगी. सीएसआर(कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसब्लिटी) के तहत कंपनी इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हॉस्पिटल का निर्माण करवायेगी. इस हॉस्पिटल निर्माण के लिए महुआरा में स्थल चयन कर लिया गया है.
2012 से चल रहा था प्रयास
इस संबंध में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि महगामा एरिया में कोल इंडिया से सीएसआर के तहत आधुनिक हॉस्पिटल खोलने का प्रयास 2012 से ही चल रहा था. उनके इस प्रयास में महगामा विधायक अशोक भगत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. चार साल बाद ही सही इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा दिलाने का प्रयास रंग लाया. अब यह 300 बेड का हॉस्पिटल धरातल पर उतरने को है. इसके लिए 10 मई तक बिडिंग में भाग लेने की अंतिम तिथि निर्धारित है. 12 मई को टेंडर ओपेन होगा और एजेंसी को काम मिलते ही, निर्माण कार्य शुरू होगा.
…तो बंद करा देंगे रिम्स में ‘दवाई दोस्त’ की दुकान
पीएम, सीएम व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार
सांसद ने गोड्डा जैसे पिछड़े इलाके में आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल खोलने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रति अाभार जताया है. इस हॉस्पिटल से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी. छोटी बीमारियों के लिए इस इलाके के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा.