जसीडीह स्टेशन पर ट्रेन से गिरा यात्री

जसीडीह : मंगलवार की रात में जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-1 पर दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्री बिहार अंतर्गत बांका जिले के बेलहर संग्रामपुर निवासी देवल यादव को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 5:19 AM

जसीडीह : मंगलवार की रात में जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर-1 पर दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक यात्री घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्री बिहार अंतर्गत बांका जिले के बेलहर संग्रामपुर निवासी देवल यादव को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया.

ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत बेसुध बतायी है. बताया जाता है कि देवल अपने पुत्र लालू यादव के साथ आसनसोल जा रहा था. उसी क्रम में वह दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह नीचे गिर पड़ा. पुत्र उसे खोजता रहा, जब ट्रेन खुल गयी तब पिता को गिरा हुआ देखा. इसके बाद अन्य की मदद से उसे लाकर सदर अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version