थाने की कार्यशैली से अवगत हुए बच्चे

पालोजोरी: परियोजना भ्रमण कार्य के तहत नेशनल चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र-छात्रओं ने रविवार को पालोजोरी थाना का भ्रमण किया़ वर्ग दशम व नवम के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक डॉ राजेश चंद्र पॉल के नेतृत्व में थाना परिसर के विभिन्न भागों का जायजा लिया. कार्यालय, मालखाना, हाजत, सिरिस्ता, आवासीय क्वार्टर की जानकारी छात्र-छात्राओं ने ली. थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

पालोजोरी: परियोजना भ्रमण कार्य के तहत नेशनल चिल्ड्रेन एकेडमी के छात्र-छात्रओं ने रविवार को पालोजोरी थाना का भ्रमण किया़ वर्ग दशम व नवम के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक डॉ राजेश चंद्र पॉल के नेतृत्व में थाना परिसर के विभिन्न भागों का जायजा लिया. कार्यालय, मालखाना, हाजत, सिरिस्ता, आवासीय क्वार्टर की जानकारी छात्र-छात्राओं ने ली. थाना प्रभारी मनोज महतो ने बच्चों को बताया कि थाने में कैसे काम होता है.

प्राथमिकी कैसे दर्ज की जाती है, उसपर काम कैसे आगे बढ़ाया जाता है, इसकी जानकारी थाना प्रभारी ने विस्तृत रूप से दी. थाना प्रभारी ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक बेहतर कदम उठाया गया है. इससे बच्चों की जानकारी में वृद्घि होने के साथ साथ नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है.

एनसीए के प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्रतिवर्ष दशम व नवम वर्ग के छात्र-छात्रओं को परियोजना कार्य व शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से सरकारी प्रणाली की जानकारी दी जाती है. सही जानकारी से बच्चे सशक्त होते हैं. मौके पर एनसीए के वासुदेव मंडल, विजयालक्ष्मी, आशीष दास, केशव दास, एएसआइ वी पाठक, सुरेजन प्रसाद, तनु, करूणा, प्रिया, आयुषी, शांति, अमित, अर्णव, अभिजीत, मदन, अंबुज, सौरभ, सिमरन, गीता, संतोषी, रेखा आदि मौजूद थ़े.

Next Article

Exit mobile version