खिलाड़ियों को सिखाये हॉकी के गुर
देवघर/जसीडीह: इंडियन हेरिटेज स्कूल परिसर में चल रहे महिला हॉकी खिलाड़ियों का समर कैंप समारोहपूर्वक समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से महिला हॉकी खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी. शिविर में कुल 16 लड़कियों […]
देवघर/जसीडीह: इंडियन हेरिटेज स्कूल परिसर में चल रहे महिला हॉकी खिलाड़ियों का समर कैंप समारोहपूर्वक समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि उनकी ओर से महिला हॉकी खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी.
शिविर में कुल 16 लड़कियों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों को कोच अमित रोज द्वारा हॉकी खेल के गुर सिखाया गया. इस दौरान उन्होंने आत्म रक्षार्थ ताइक्वांडों का भी प्रशिक्षण दिया. मौके पर इंडियन हेरिटेज स्कूल के प्रबंधक डॉ नवीन कुमार, सुमित पांडेय, अनिल राजपाल ने यथासंभव मदद का भरोसा दिया.
प्रशिक्षण पानेवाले
कप्तान दीक्षा सिंह, गोल कीपर श्रेया सिंह, अनामिका अनु, मेही, अपराजिता कुमारी, जुगनू, श्रेया कुमारी, पुनीता कुमारी, श्वेता कुमारी, खुशी कुमारी, शिवांगी सिंह, मेघना साक्षी, रूपा, मिक्की, अनुराधा, शालिनी कुमारी, खुशी वन, निशि, स्वाती, अन्नु कुमारी आदि शामिल हैं.