पांच मई को विभिन्न वर्ग लगायेगा विहिप
देवघर : विश्व हिंदू परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष डा राजीव पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में गुजरात प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रोहित भाई विशेष रूप से शामिल हुए. उन्होंने विहिप के कार्यकर्ताओं से कहा कि पांच मई को बजरंग दल शौर्य शिक्षण वर्ग, दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग […]
देवघर : विश्व हिंदू परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष डा राजीव पांडेय की अध्यक्षता में हुई. इसमें कई प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में गुजरात प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रोहित भाई विशेष रूप से शामिल हुए. उन्होंने विहिप के कार्यकर्ताओं से कहा कि पांच मई को बजरंग दल शौर्य शिक्षण वर्ग, दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण वर्ग तथा विहिप शिक्षा वर्ग लगाया जायेगा.
इसमें सभी प्रखंडों से पांच-पांच कार्यकर्ता भेजने की सलाह दी. उन्होंने विहिप की मासिक बैठक करने का निर्देश दिया. इसमें जिले के सभी केंद्रों में प्रवास की योजना बनायी जायेगी. इसमें प्रांत संगठन मंत्री केशव राजू व प्रांतीय उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर जिला मंत्री पन्ना सिंह, विभाग पालक भवानी शंकर, बजरंग दल संयोजक कृष्ण भूषण त्रिवेदी, जिला सह मंत्री राकेश वरनवाल, प्रेम भोक्ता, समीत पांडेय, धनराज सिंह, हिमांशु पांडेय, शिवम सिंह, अतुल कुमार, चंद्रकांत कुमार, विक्रम प्रसाद आदि उपस्थित थे.