मधुपुर बाजार में लगी भीषण आग
मधुपुर: शहर के हटिया रोड स्थित रामचंद्र बाजार के कपड़ा दुकानों में रविवार रात को अचानक आग लग गयी. इससे तकरीबन 20 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से मनोज वस्त्रलय नामक दुकान में सबसे पहले […]
मधुपुर: शहर के हटिया रोड स्थित रामचंद्र बाजार के कपड़ा दुकानों में रविवार रात को अचानक आग लग गयी. इससे तकरीबन 20 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से मनोज वस्त्रलय नामक दुकान में सबसे पहले आग लगी.
आग फैलती हुई मनोज वस्त्रलय से सटे मोहिनी वस्त्रलय, ला-ओपाला के दुकान, मधुपुर मेडिकल हॉल को चपेट में ले ली. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग की खबर पूरे शहर में फैल गयी, सैकड़ों की संख्या में लोग आग बुझाने में जुट गयी. आग तकरीबन साढ़े दस बजे रात को लगी.
उस समय बाजार की तकरीबन सभी दुकानें बंद थी. आग लगने से सबसे अधिक नुकसान मनोज वस्त्रलय को हुआ, इस दुकान में रखे सभी कपड़े व तकरीबन एक लाख रुपये से अधिक नगदी जल गये. इसके अलावा अन्य दुकानों में भी हजारों की क्षति हुई है.
आग बुझाने में प्रशासनिक भूमिका नगण्य रही. पुलिस प्रशासन के लोग भी घटना के एक घंटा बाद पहुंचे. अग्निशामक वाहन भी सूचना मिलने के काफी देर बाद करीब 11 : 15 मिनट पर देवघर से मधुपुर के लिए निकली. आग बुझाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास लोगों द्वारा जारी थी.