पालोजोरी: एक ओर जहां लोग अपने गांव में स्कूल व कॉलेज खोलने की मांग करते हुए आंदोलन करते हैं. वहीं दूसरी ओर सगराजोर पंचायत के बिराजपुर के लोगों ने अपने गांव के स्कूल को बंद कर देने की मांग कर डाली है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीडीओ व बीइइओ को लिखित आवेदन दिया है.
क्या है मामला
देवघर और दुमका जिला की सीमा पर स्थित बिराजपुर के उप्रावि को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में मात्र एक बच्चा नामांकित है. जो स्कूल की शिक्षिका सह प्रधानाध्यापिका का ही बच्चा है़ गांव के अन्य बच्चे दुमका जिला में पड़ने वाले गाम्हरा स्कूल में पढ़ने जाते हैं.
एक बच्चे के लिये स्कूल में दो शिक्षक व दो रसोइया का मानदेय व अन्य संसाधनों पर आने वाला खर्च सरकारी राशि का बंदरबांट है़ प्रधानाध्यापिका पर ग्रामीणों ने हर तरह की सूचना छिपाने का आरोप भी लगाया है़ किसी तरह की जानकारी मांगने पर डराने धमकाने का आरोप भी है़.