हर बूथ पर हो पानी, बिजली, शौचालय व रैंप
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमीत कुमार ने जिले के सभी 1206 बूथों पर उपलब्ध मूलभूत नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा के लिए बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर शौचालय, पेयजल व रैंप की सुविधा उपलब्ध करायें. मतदान से 24 घंटे पहले सारी सुविधा उपलब्ध करायें, इसके […]
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी अमीत कुमार ने जिले के सभी 1206 बूथों पर उपलब्ध मूलभूत नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा के लिए बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बूथों पर शौचालय, पेयजल व रैंप की सुविधा उपलब्ध करायें. मतदान से 24 घंटे पहले सारी सुविधा उपलब्ध करायें, इसके लिए जरूरी प्रस्ताव भेजें.
बूथों पर नहीं है शौचालय, पेयजल व रैंप की सुविधा
समीक्षा के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि देवघर विधान सभा क्षेत्र के 39 बूथों पर शौचालय तथा 37 बूथों पर पेयजल और 87 बूथों पर रैंप की सुविधा नहीं है. वहीं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के 80 बूथों पर शौचालय, 94 बूथों पर रैंप तथा 40 बूथों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है. साथ ही सारठ विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर शौचालय व 6 बूथों पर रैंप उपलब्ध नहीं है.
85 बूथों पर नहीं है संचार सुविधा
संचार सुविधा की समीक्षा के क्रम में डीसी ने बताया कि 85 बूथों पर दूरभाष सुविधा उपलब्ध नहीं है तथा 25} बूथों पर ही विद्युत सुविधा उपलब्ध है. डीसी ने डीएसइ, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को तीन दिनों के अंदर संबंधित बूथों पर पेयजल, शौचालय तथा रैंप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनाकर दें. टेलकॉम के प्रतिनिधि को भी तीन दिनों के अंदर 85 संचार विहिन बूथों पर संचार सुविधा या सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराने के संबंध में प्रस्ताव दें.
हर बूथ पर हो विद्युत सुविधा
विद्युत व्यवस्था की दयनीय स्थिति पर कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूत्तर्ि प्रमंडल को शनिवार तक सभी बूथों पर विद्युत आपूत्तर्ि सुनिश्चित करने के लिए योजना पेश करने को कहा. साथ ही मतदान के 24 घंटा पूर्व से लेकर 48 घंटा बाद तक 24 घंटे विद्युत आपूत्तर्ि सुनिश्चित करने एवं वेब कास्टिंग वाले बूथों पर निर्बाध विद्युत आपूत्तर्ि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला अंतर्गत बनने वाले लगभग 20 आदर्श बूथों पर सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया.
बैठक में कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी-तपेश्वर चौधरी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूत्तर्ि प्रमंडल, डीएसइ, देवघर-सुधांशु शेखर मेहता, डीपीआरओ देवघर बिंदेश्वरी झा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.