गुटखा, तंबाकू व बीड़ी जब्त
देवघर: लोकसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर एसडीओ जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एक टीम औचक निरीक्षण के लिए बुधवार को मंडल कारा पहुंची. कारा के अंदर बंदियों की बारी-बारी से जांच की गयी. इस दौरान टीम ने कारा के सेल में गुटखा, तंबाकू, बीड़ी व कई अन्य नशीले पदार्थ जब्त किये गये. साथ […]
देवघर: लोकसभा चुनाव-2014 के मद्देनजर एसडीओ जय ज्योति सामंता के नेतृत्व में पदाधिकारियों की एक टीम औचक निरीक्षण के लिए बुधवार को मंडल कारा पहुंची. कारा के अंदर बंदियों की बारी-बारी से जांच की गयी.
इस दौरान टीम ने कारा के सेल में गुटखा, तंबाकू, बीड़ी व कई अन्य नशीले पदार्थ जब्त किये गये. साथ ही कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में दिखेने पर उनके सेल में बदलाव करने की बात कही गयी. इस संबंध में एसडीओ जय ज्योति सामंता ने बताया कि जेल आइजी, झारखंड के निर्देश पर मंडल कारा में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं.
जहां नशीले पदार्थो के साथ आपत्तिजनक समान मिले हैं. जो चिंता का विषय है. इस संबंध में जब्त समानों के साथ जांच अधिकारियों के मंतव्य को जेल आइजी को प्रेषित करेंगे. इनके अलावा एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने कहा मंडल कारा की बाउंड्री वाल छोटी पड़ गयी है.
जबकि आसपास के सड़क व मकान काफी ऊंचे व लंबे हो गये हैं. इस कारण बाहर रहने वाले असामाजिक तत्व जेल में रहने वाले सजायाफ्ता बंदियों को बाहर से फेंक कर नशीले पदार्थ पहुंचाते रहते हैं जिस पर सही मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. इस कारण कारा के बाउंड्री वॉल को उंचा करने की आवश्यकता है. इसके लिए सामूहिक पत्र प्रेषित किया जायेगा. औचक निरीक्षण करने वाले टीम में प्रशिक्षु आइएएस भुवनेश प्रताप सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ जे के सिंह के अलावा कई प्रखंडों के सीओ व बीडीओ शामिल थे.