छात्र गायब, नगर थाना में दिया आवेदन
देवघर : नगर थाना के करनीबाग निवासी अमरेंद्र नाथ तिवारी का पुत्र साेमेश तिवारी 27 अप्रैल से गायब है. जेइइ मेन -2017 का परिणाम देखने के बाद घर से निकाल जाे वापस नहीं लौटा है. घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. इससे परिवार के लोग काफी चिंता में हैं. इसका आवेदन नगर थाना […]
देवघर : नगर थाना के करनीबाग निवासी अमरेंद्र नाथ तिवारी का पुत्र साेमेश तिवारी 27 अप्रैल से गायब है. जेइइ मेन -2017 का परिणाम देखने के बाद घर से निकाल जाे वापस नहीं लौटा है. घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था. इससे परिवार के लोग काफी चिंता में हैं. इसका आवेदन नगर थाना में अमरेंद्र नाथ तिवारी ने दिया है व खोजबीन की गुहार लगायी है.